फिरोजाबाद, दिसम्बर 26 -- एक मुश्त समाधान योजना को लेकर शहरी क्षेत्रों में कम वसूली करने वाले अवर अभियंताओं के खिलाफ विद्युत विभाग में गंभीर रुख अपनाया है। पिछले दिनों एक बैठक के दौरान शहर के सभी 11 अवर अभियंताओं के कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें अधीक्षण अभियंता ने खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताई। सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए के वह संबंधित अवर अभियंताओं को नोटिस जारी करें। उपखंड अधिकारियों द्वारा जारी नोटिस में अवर अभियंताओं को नोटिस जारी करने का कार्य शुरू कर दिया है। अधीक्षण अभियंता शहरी क्षेत्र विजय सिंह खेड़ा ने डिवीजन प्रथम एवं द्वितीय डिवीजन के विद्युत पर अभी तक की गई राजस्व वसूली के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बैठक में मौजूद संबंधित उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी अवर अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से नोटि...