प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। डीएम कैंप कार्यालय पर मंगलवार को राजस्व प्रशासन एवं कर करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा डीएम शिव सहाय अवस्थी ने की। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष के सापेक्ष राजस्व की कम वसूली करने वाले निकाय के अधिशाषी अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगें। समीक्षा बैठक में डीएम ने खनन, आबकारी, परिवहन विभाग,स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा की। नगरीय निकाय एवं वाणिज्य कर की राजस्व वसूली कम मिलने पर डीएम ने एडीएम से कहा कि जिन नगर निकायों में पिछले वर्षो से कम वसूली हो रही हो वहां के ईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करें। उन्होंने बीते पांच वर्षों से एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के कोर्ट में लंबित प्रकरण की जानकारी ली और निर्देशित किया कि लंबित केसों की पत्रावलियां निकालकर चेक कर...