गिरडीह, नवम्बर 12 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। हीरोडीह क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों के बाजारों, दुकानों और साप्ताहिक हाटों में इन दिनों कम वजन के बटखरे और कंप्यूटर नाप-तौल की धांधली जोरों पर है। प्रशासनिक लापरवाही और वज़न-मानक विभाग की निष्क्रियता के कारण उपभोक्ता लगातार ठगी का शिकार हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के कई किराना, सब्जी, फल, अनाज एवं अन्य खुदरा दुकानों में मानक से कम वजन के बटखरे का खुलेआम उपयोग किया जा रहा है। विभागीय जांच और छापेमारी की कमी से ऐसे दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं। स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है कि वर्षों से इस दिशा में किसी अधिकारी ने गंभीरता नहीं दिखाई। नतीजतन दुकानदारों की मनमानी बढ़ गई है। कई दुकानें तो बिना विभागीय पंजीकरण के संचालित हो रही है और नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है। ग्राहकों ने प्रशासन...