गोपालगंज, जनवरी 15 -- थावे। एक संवाददाता थावे बीआरसी भवन परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेले का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने नवाचारी एवं कम लागत में तैयार शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया। मेले का उद्देश्य सरल, सहज और रुचिकर टीएलएम के माध्यम से बच्चों को प्रभावी ढंग से पढ़ाने के तरीकों को साझा करना था। टीएलएम मेले में गणित, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और पर्यावरण विषयों से संबंधित शिक्षण सामग्री प्रदर्शित की गई। गणित विषय में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुकुलवा, हिंदी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलूगनी, अंग्रेजी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गवंदरी, उर्दू में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बरारी जगदीश तथा पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान में बीएमसी मख्तब लछवार के शिक्षकों की शिक्षण ...