समस्तीपुर, दिसम्बर 6 -- हसनपुर। मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम के तत्वावधान में रामपुर गांव में कृषक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कम लागत में गन्ना की उत्पादकता बढ़ाने के तौर तरीके की जानकारी दी गई। पौधारोपण में 15 हजार प्रति एकड़ अनुदान मिलने की बात कही गई। दस हजार गन्ने के पौधे प्रति एकड़ खेत में रोपाई की जायेगी। पौधारोपण से तैयार गन्ने को बीज के रूप में खरीदा जायेगा। इसमें किसानों को 50 रुपए प्रति क्विंटल अधिक मूल्य मिलेगा। किसानों के खेत से बीज का उठाव होगा। सहायक निदेशक गन्ना विकास विभाग ने गन्ना किसानों के हित में सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पूसा से आये वैज्ञानिक डी एन कामत ने गन्ने की पैदावार, गुणवत्ता बढ़ाने के तरीके आदि की जानकारी दी। गन्ना उपाध्यक्ष अनिल कुमार राठौर ने गन्ने की रोपाई करने के बार...