प्रयागराज, सितम्बर 19 -- प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियंत्रण विभाग की ओर से तीन दिनी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन अगली पीढ़ी के नेटवर्क और लागू कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एनजीएनडीएआई-2025) का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. एके मिश्र रहे। डॉ. आदित्य निगम (आईआईटी मंडी) ने 'गहन अधिगम में मूलभूत प्रतिरूप : बड़े स्तर पर सक्षम अनुकूलन विषय पर उद्घाटन व्याख्यान दिया। कैनबरा युनिवर्सिटी की प्रो. गिरीजा चेत्ती ने कहा कि भविष्य मल्टीमॉडल जेनरेटिव एआई का है, जिसमें टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, वीडियो और 3डी डेटा एक साथ प्रोसेस होंगे। डॉ. आदित्य निगम ने कहा कि फाउंडेशनल मॉडल आधुनिक एआई की रीढ़ बन चुके हैं और स्वास्थ्य, वित्त एवं शिक्षा क्षेत्र में स्टार्टअप्स इनके माध्यम से कम लागत पर उच्च गुण...