जहानाबाद, दिसम्बर 20 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिला कृषि कार्यालय द्वारा केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय संधारणीय मिशन योजना के अंतर्गत रेनफेड एरिया डेवलपमेंट योजना के तहत ग्राम सकरौढ़ा एवं ग्राम साइस्ताबाद में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी संभावना द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थान विशिष्ट मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, वर्षा जल उपयोग दक्षता में वृद्धि, रसायनों का विवेकपूर्ण उपयोग, फसल विविधीकरण और फसल- पशुधन- वृक्ष खेती प्रणालियों को एकीकृत रूप से अपनाते हुए कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना है। मौके पर सहायक निदेशक प्रक्षेत्र राम लखन ठाकुर, सहायक निदेशक, रसायन श्वेता प्रिया, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण जावेद आलम, सहायक निदेशक बीज उत्पादन वर्षा, सहायक निदेशक, बीज विश्ले...