वाराणसी, अगस्त 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार रात कैंप कार्यालय पर साइबर थाना और साइबर सेल की समीक्ष बैठक की। कहा कि साइबर अपराध में एफआईआर के लिए अब रकम की कोई न्यूनतम सीमा नहीं है। साइबर थाना प्रभारी अपने विवेक के अनुसार कम राशि की ठगी के मुकदमे दर्ज कर सकते हैं। कहा कि साइबर अपराधों से जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाएं। कॉल सेंटर आधारित साइबर अपराधों की गहराई से जांच हो और संगठित गैंग की जानकारी एकत्र कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। कहा कि साइबर अपराध में प्रयुक्त सिम कार्ड के संबंध में खरीद संबंधी जानकारी जुटाएं। हर गुरुवार को थाना स्तर पर, स्कूलों, गांवों, सार्वजनिक स्थलों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थानों में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। थाने के साइबर हेल्प डेस्क की सप्ता...