बाराबंकी, अप्रैल 1 -- बाराबंकी। नई राशन वितरण व्यवस्था से वितरण के समय कोटे की दुकानों पर राशन कम पड़ने लगा है। कोटेदारों का कहना है कि बोरी के वजन से ज्यादा उनके राशन में कटौती में विपणन विभाग के ठेकेदार कर रहे हैं। जिससे आहत होकर अब तक पांच कोटेदारों ने कोटे की दुकान छोड़ते हुए इस्तीफा दे दिया है। मार्च से शुरू हुई नई वितरण व्यवस्था: ई-वेइंग मशीन के जरिए एक मार्च से उपभोक्ताओं को राशन दिया जा रहा है। इसमें खास बात यह है कि जब राशन पूरा तौल जाएगा, तभी उपभोक्ता का राशन मशीन से खारिज होगा। थोड़ी सी भी घटतौली करने की कोई गुंजाइश नहीं बची। यदि कोई कोटेदार आधा किलो राशन कम देता है, तो राशन मशीन से खारिज नहीं होगा। इस व्यवस्था से काफी कोटेदार परेशान हैं। कोटे की दुकानों पर अब वितरण के समय राशन कम पड़ने लगा है। लाभ तो दूर घर से जा रहा राशन: कोटेदार...