अमरोहा, दिसम्बर 27 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांव डिडौली में सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव की समस्या, गांव में समाधान के लिए गांव चौपाल का आयोजन किया गया। डीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। डीएम ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म कर उनके और आने वाले बच्चे के स्वस्थ्य जीवन की कामना की। बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पात्र लाभार्थियों को डेमो चाबी देकर सम्मानित किया। राशन वितरण के संबंध में जानकारी की। ग्रामीणों ने कम राशन मिलने की जानकारी दी, जिस पर डीएम ने तीन राशन डीलरों की जांच के आदेश दिए। डीएम ने ग्रामीणों से पंचायतघर खुलने, पंचायत सहायक के बैठने व लेखपाल और सचि...