बागपत, जुलाई 3 -- लाभार्थियों को कम राशन देने और चक्कर लगवाने के आरोप में जिला पूर्ति विभाग ने घिटौरा गांव के राशन डीलर की दुकान निरस्त कर दी। इसके बाद विभाग ने नई दुकान का आवंटन किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी। घिटौरा गांव के ग्रामीणों ने आईजीआरएस पोर्टल और जिला पूर्ति कार्यालय में शिकायत कर राशन डीलर मुनेश देवी पर समय पर दुकान नहीं खोलने व राशन के लिए बार-बार चक्कर लगवाने का आरोप लगाया था। इसके अलावा निशुल्क मिलने वाले राशन की कटौती करने का भी आरोप लगाया। इस पर पूर्ति विभाग ने घिटौरा गांव जाकर जांच शुरू कर दी और ग्रामीणों के बयान भी दर्ज किए। जांच के बाद दुकान निलंबित कर दी गई थी। इस मामले में पूर्ति निरीक्षक दीपक यादव ने बताया कि जांच में कम राशन देने और वितरण के समय दुकान बंद करने की पुष्टि हुई। इसके बाद डीलर मुनेश देवी की दुकान न...