बहराइच, जनवरी 12 -- विरोध करने पर कोटेदार ने कार्ड धारकों से दुर्व्यवहार किया नवाबगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड रिसिया के ग्राम पंचायत केवलपुर के कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को कम राशन देने पर भड़के कार्ड धारकों ने राशन लेने से इनकार कर दिया इस पर कोटेदार ने उपभोक्ताओं से किया दुर्व्यवहार किया। कार्ड धारकों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के विकासखंड रिसिया अंतर्गत ग्राम पंचायत केवलपुर में सोमवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान कोटेदार द्वारा प्रति यूनिट 5 किलो के बजाय कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 4 किलो राशन दिया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर कोटेदार ने कार्ड धारकों के अनुसार राशन न देकर दुर्व्यवहार कर भगा दिया। कार्ड धारकों का आरोप है कि कोटेदार ने गाली ...