प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज, संवाददाता। बांट माप विभाग ने यूनिट से कम राशन बांटे जाने के मामलों में गत मार्च और अप्रैल माह में करीब दर्जनभर कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की। उनसे जुर्माना वसूला गया। मामले अंदावा, फूलपुर और सोरांव क्षेत्रों के बताए जा रहे हैं। जिला बांट माप अधिकारी एसके सरोज ने बताया कि टीम संग सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के यहां औचक जांच की गई। जिसमें उपभोक्ताओं को यूनिट से कम राशन देने और डमी कांटे से भी उपभोक्ताओं को गल्ला तौलकर देने के मामले मिले। संबंधित कोटेदारों पर कार्रवाई करते हुए 29 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...