रामपुर, दिसम्बर 20 -- कम राजस्व वसूली और आवक में कमी होने पर रामपुर और बिलासपुर के मंडी सचिव का वेतन रोका गया है। डीएम ने साफ कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व कार्यों में किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक के दौरान डीएम ने निर्देशित किया कि सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्रगति की नियमित एवं सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए तथा समस्त सूचनाओं को समयबद्ध रूप से संबंधित विभागीय पोर्टल पर अनिवार्य रूप से फीड किया जाए। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने डूडा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रथम किश्त प्राप्त होते ही लाभार्थियों के आवासों का निर्माण...