पीलीभीत, जुलाई 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। पकड़िया नौगवां नगर में आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई, जिसमें शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह राठौर ने कहा कि वर्तमन में शिक्षामित्र लगातार मृत्यु की तरफ जा रहा है। हाल ही मूल विद्यालयों में वापसी का शासनादेश जारी हुआ है, पर उसका क्रियान्वयन नहीं हुआ है। वर्तमान में महंगाई चरम सीमा पर है। मगर शिक्षामित्रों का मानदेय दस हजार रुपये ही है। उन्होंने कहा कि कम मानदेय की वजह से से दस हजार से अधिक जिंदगी से तंग आकर मौत के मुंह में चले गए। इस मानदेय में परिवार का पालन पोषण कर पाना मुश्किल हो रहा है। शिक्षामित्र बीए, बीटीसी, टीईटी पास है। वह शिक्षक बनने के पात्र हैं। इस मौके पर वेदपाल सिंह, हरीश कुमार, पूरनलाल, धर्मपाल मौर्य, विनय पा...