सीवान, सितम्बर 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकानों पर शिकंजा कसने के लिए पिछले 15 दिनों से जीरो ऑफिस डे के तहत विशेष जांच अभियान चलाया गया। इसमें जिले के सभी प्रखंडों में पीडीएस दुकान की जांच की की गई। जांच के दौरान पीडीएस दुकानों की जांच करने गए अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से भी बात की। साथ ही दुकानों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उपभोक्ताओं द्वारा अधिकतर शिकायत कम मात्रा में तथा खराब राशन देने और कहीं-कहीं नहीं देने की बात सामने आई। ऐसी स्थिति में दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा संबंधित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। इसमें सदर अनुमंडल में एक तथा महाराजगंज अनुमंडल में एक पीडीएस दुकान पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। जबकि, सदर में चार...