हरिद्वार, फरवरी 27 -- डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सर्विस वोटर्स के साथ ही निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों के मतदान की व्यवस्था की जाए। कहा कि जनपद में कम मतदान वाले बूथों का चिन्हीकरण कर संबंधित क्षेत्रों में वृहद्ध मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाएं।उन्होंने विकास भवन सभागार में चुनावी तैयारियों के लेकर एआरओ, नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक में यह निर्देश दिए। कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयरहित माहौल में सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता से करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...