सीवान, नवम्बर 3 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तिथि करीब आने के साथ ही जिले के उन विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर फोकस किया जा रहा है, जहां मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव में कम रहा था। इस क्रम में मतदाता जागरुकता रथ के माध्यम से कम मतदान वाले क्षेत्रों में विशेष प्रचार- प्रसार कर अभियान की शुरुआत की गई। कलेक्ट्रेट परिसर से स्वीप गतिविधि के तहत मतदान दिवस 6 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग बिहार के जागरुकता रथ को रविवार को रवाना किया गया। मौके पर बताया गया कि जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र जिसमें 105 सीवान, 106 जीरादेई,107 दरौली सु., 108 रघुनाथपुर, 109-दरौंदा, 110 बड़हरिया, 111 गोरियाकोठी व 112-महाराजगंज के चिन्हित मतदान केन्द्र जहां पूर्व के चुन...