औरंगाबाद, जून 16 -- बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा डीएम श्रीकांत शास्त्री ने की। डीएम ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीण एवं संवेदनशील क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को उनके अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने को कहा गया। विगत चुनावों के मतदान आंकड़ों की समीक्षा के क्रम में अत्यंत कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों की पहचान की गई। संबंधित पदाधिकारियों को ऐसे मतदान केंद्रों को प्राथमिकता पर लेते हुए विशेष जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों मे...