जहानाबाद, मई 3 -- चुनाव के सफल संचालन के लिए स्वीप गतिविधियों की रणनीति तैयार करने पर चर्चा जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल क्रियान्वयन एवं जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाने के उद्देश्य से वरीय नोडल प्रभारी स्वीप कोषांग सह अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकोष्ठ की बैठक हुई। बैठक में जिला स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी शिल्पी आनंद एवं स्वीप कोषांग के अन्य प्रकोष्ठ सदस्यों की उपस्थिति रही। जिसमें आम निर्वाचन के सफल संचालन के लिए स्वीप गतिविधियों की रणनीति तैयार करने पर चर्चा हुई। बैठक में जिले के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों की पहचान कर वहां विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि इन क्षेत्रों में आगामी दिनों में विभिन...