सीवान, अक्टूबर 11 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के बेला गोविंदापुर, रमसापुर में शुक्रवार को कम मतदान वाले बूथ संख्या 247 पर बीपीएम अमित प्रीतम ने जीविका के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी निकाला गया। जिसमे सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदी शामिल हुई। प्रभात फेरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला गोविंदापुर से निकलकर गोविंदापुर होते हुए गढ़ी माई स्थान तक चला। आगामी 6 नवंबर को मतदान करने हेतु सभी जीविका दीदी ने शपथ लिया कि वे स्वयं मतदान करेगी एवं अन्य लोगो को भी जागरूक करेगी। जीविका दीदी ने रैली में नारा लगाया "पहले मतदान फिर जलपान", "वोट डालने जाना है चुनाव का पर्व मानना है", "हमको यह समझना है सबको वोट दिलाना है", "जो दे साड़ी और नोट उसको कभी न देंगे वोट" साथ ही घर घर दस्तक के साथ लोगो को जागरूक किया गया। मौके पर जीविका के विकास कुमा...