लखीसराय, अक्टूबर 9 -- चानन, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान को तेज कर दिया गया है। मंगलवार को आदिवासी इलाका सतघरवा से डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आगाज किया गया था। डीएम ने जागरूकता अभियान के बाद बीडीओ प्रिया कुमारी द्वारा भी मतदाता जागरूकता अभियान की गति को तेज किया जा रहा है। इस अभियान में आंगनबाड़ी सेविका, पर्यवेक्षिका, सहित तमाम विभाग के अधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है। आगनबांडी केन्द्रों परं रंगोली कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी प्रिया कुमारी ने कहा कि वैसे मतदान केन्द्र जहां मतदान प्रतिशत कम हैं, वहां पर जागरूकता रैली, संध्या चौपाल , रंगौली सहित अन्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है। महिलाओं को मतदान के प...