बक्सर, अक्टूबर 11 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिप्र। पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव अंतर्गत वैसे मतदान केन्द्र जहां 50 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ था। उसे ध्यान में रखते हुए इस बार विधानसभा चुनाव में ऐसे सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने शनिवार को बताया कि कम मतदान वाले बूथों पर मतदाता जागरूकता के लिए प्रभातफेरी, नुक्कड नाटक, मतदाता शपथ, जीविका दीदियों की भागीदारी, रंगोली, सेल्फी प्वाईंट आदि गतिविधियां लगातार आयोजित किया जायेगा। ताकि 06 नवम्बर को मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। बताया कि इस बार कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहें। हर मतदान केन्द्र पर पहले मतदान फिर जलपान का संदेश पहुंचा...