दुमका, दिसम्बर 21 -- रानेश्वर। प्रतिनिधि नहर निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा मजदूर एवं मिस्त्री को निर्धारित मानक से काफी कम मजदूरी भुगतान करने पर लोगों में नाराजगी है। मजदूर एवं मिस्त्री के द्वारा जनता दरबार में बीडीओ को शिकायत पत्र सौंपा गया था। प्राप्त शिकायत के आलोक में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा शनिवार को कुचियाडाली मर्गावनी नहर निर्माण कार्यस्थल पहुंचे और संवेदक द्वारा मजदूर का दैनिक मजदूरी भुगतान मात्र 325 रुपया किया जा रहा था, जबकि मिस्त्री का दैनिक मजदूरी भुगतान मात्र 550 रुपया किया जा रहा था। शिकायत को लेकर संवेदक से बीडीओ के द्वारा पूछताछ की गई तो संवेदक ने गलती स्वीकार किया और झारखंड सरकार के निर्धारित मानक के अनुरूप मजदूर एवं मिस्त्री को मजदूरी भुगतान करने का आश्वासन दिया। पूछताछ जे दौरान पंचायत के मुखिया जिसू बास्की,पंचायत सचि...