बिहारशरीफ, फरवरी 12 -- बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। निर्धारित दर से कम मजदूरी देने का आरोप लगाकर राज्य खाद्य निगम के गोदामों में कार्यरत मजदूरों ने मंगलवार को राज्य खाद्य निगम के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। मधुबन पासवान समेत अन्य लोगों का कहना है कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा प्रति बोरा लोडिंग-अनलोडिंग के लिए 11.64 रुपये दिये जाने का आदेश है। ट्रांसपोर्टरों द्वारा प्रति बोरा 4.50 रुपये ही दिया जा रहा है। कम मजदूरी देकर मजदूरों के साथ नाइंसाफी की जा रही है। कम मजदूरी के कारण परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...