मेरठ, नवम्बर 15 -- एनपी पॉकेट में भुगतान बढ़ाने की मांग को लेकर ब्लिंकिट कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया। वह रात तक धरने पर बैठे रहे लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका।एनपी पॉकेट में ब्लिंकिट कंपनी का स्टोर है। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे 30 से 40 कर्मचारी धरने पर बैठे गए। उन्होंने बताया कि वह बाइक रायडर के रूप में ऑर्डर की डिलीवरी करते हैं। आरोप लगाया कंपनी द्वारा 12 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से हर डिलीवरी पर पैसे देने की बात कही गई है। लेकिन कम भुगतान किया जा रहा है। कंपनी की तरफ से ऑर्डर वाली लोकेशन की दूरी कम बताई जाती है जब वह उस स्थान पर पहुंचते हैं तो दूरी अधिक होती है। कर्मचारी अपनी आईडी बंद कर देर रात तक स्टोर के बाहर धरने पर बैठे रहे, लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली। कंपनी के फील्ड कोच अरुण कुमार ने बताया हंगामा करने वाले गैर स्थायी ...