अररिया, सितम्बर 3 -- भरगामा, एक संवाददाता भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बाढ़ राहत सेड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार बिहार राज्य जीविका वित्त सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अररिया जिले के भरगामा प्रखंड में भी देखा गया। इस मौके पर बीडीओ शशिभूषण सुमन की अध्यक्षता में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बड़ी संख्या में महिलाएँ, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व ग्रामीण मौजूद थे। प्रखंड स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं को नई सहकारी व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी और उन्हें यह बताया जाएगा कि किस प्रकार वे कम ब्याज दर पर आसानी से ऋण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बीडीओ शशिभूषण सुमन, अनुश्रवण एवं मुल्यांकन पदाधिकारी अ...