बोकारो, सितम्बर 24 -- दिल्ली में 20 सितंबर को हुए एनजेसीएस की बैठक में इस्पातकर्मियों के बोनस पर नेताओं की ओर से फिर ठगने और ठेकाकर्मियों के लिए मांग नही किये जाने के विरोध में मंगलवार को गांधी चौक सेक्टर-4 में सेल प्रबंधन और एनजेसीएस का पुतला दहन किया गया। जय झारखंड मजदूर समाज का महामंत्री बी के चौधरी के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया। जिसमे इस्पातकर्मी व ठेकाकर्मियों ने भाग लेते हुए सेल प्रबंधन व एनजेसीएस गठजोड के प्रति आक्रमक रूप से आक्रोश प्रदर्शित किया। महामंत्री बी के चौधरी ने कहा केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति के कारण प्रबंधन द्वारा मजदूरों का शोषण करना तो समझ मे आता है। लेकिन एनजेसीएस में जाने वाला यूनियन नेताओं द्वारा इस वर्ष भी नाटकीय ढंग से कम से कम बोनस का 40 हजार रूपया का मांग करने वाला इस्पातकर्मियों के लिए 29,500 रूपया प...