नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- Microwave: आज हर घर का जरूरी किचन अप्लायंस माइक्रोवेव बन चुका है। इसकी मदद से खाना बनाना, गर्म करना और बेकिंग करने जैसे काम काफी आसान हो गया है। माइक्रोवेव न सिर्फ समय बचाता है बल्कि खाना भी हेल्दी तरीके से बनाने में मदद करता है। यह खासतौर पर बिजी लाइफस्टाइल वाले लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा। चाहें पिज्जा हो या के या पॉपकॉर्न, इसमें हर काम आसान हो जाता है। इसकी कीमत 10,790 रुपये है। सैमसंग 21 लीटर कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन उन लोगों के लिए सही रहेगा, जो घर पर ही टेस्टी और हेल्दी खाना बनाने चाहते हैं। इसकी 21 लीटर कैपेसिटी छोटे और मीडियम परिवारों के लिए एकदम सही है। इसमें कन्वेक्शन कुकिंग, प्री-हीट, पावर डिफ्रॉस्ट और ऑटो कुक मेन्यू जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसका सिरेमिक इनेमल कैविटी न केवल साफ करने में आसा...