नई दिल्ली, मई 5 -- गर्मियों की भीषण तपिश में जब तापमान 48 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, तब एक भरोसेमंद और एनर्जी-एफिशिएंट एयर कंडीशनर केवल लग्जरी नहीं, बल्कि एक जरूरत बन जाता है। लगातार महंगी होती बिजली को देखते हुए, AC खरीदते वक्त उसके चलने की लागत एक बड़ा पहलू बन गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर सही टेक्नोलॉजी वाला एयर कंडीशनर चुना जाए, तो वह ना केवल बिजली की खपत को कम करता है, बल्कि लंबे समय वक्त तक बढ़िया परफॉर्मेंस भी देता है। हम यहां बेस्ट एनर्जी एफिशिएंट मॉडल्स की लिस्ट लेकर आए हैं।एलिस्टा EL-SAC18-5INVBP5 स्प्लिट इन्वर्टर एयर कंडीशनर- (57,000 रुपये) एलिस्टा EL-SAC18-5INVBP5 एक फीचर-लोडेड, हाई-परफॉरमेंस कूलिंग सॉल्यूशन है। यह 1.5-टन, 5-स्टार रेटेड स्प्लिट इन्वर्टर AC बिजली की खपत को कंट्रोल करते हुए बढ़िया कूलिंग ऑफर ...