प्रयागराज, जनवरी 24 -- रेलवे ने टिकट बुकिंग व्यवस्था को अधिक व्यावहारिक और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब जिन रिजर्वेशन काउंटरों पर औसतन एक दिन में 25 से कम टिकटों की बिक्री हो रही है, उन्हें बंद किया जाएगा या फिर मर्ज कर दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड के अनुसार, कम बिक्री वाले काउंटरों को पीआरएस-कम-यूटीएस टर्मिनल में बदला जाएगा, जिससे एक ही खिड़की से रिजर्वेशन और जनरल टिकट दोनों मिल सकेंगे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, वर्तमान में लगभग 87 प्रतिशत टिकट ऑनलाइन बुक हो रहे हैं, जिससे कई भौतिक काउंटरों की उपयोगिता घट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...