बिहारशरीफ, जून 7 -- कम बारिश, अतिक्रमण व गाद के कारण नदियों में नहीं आता पानी जंगलों की कटाई के कारण नदियों के जलस्रोतों पर प्रतिकूल असर सफाई नहीं होने के कारण मुहाने नदी का मुंह हो चुका है बंद सूखी नदियों के कारण खेती-किसानी,पशुपालन व पर्यावरण में पड़ रहा असर फोटो : नदी : बिहारशरीफ के सोहसराय इलाके से गुजरने वाली पंचाने नदी, अतिक्रमण के कारण हो गयी है संकरी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा जिले में छोटी-बड़ी 40 नदियां हैं। वर्तमान में एक में भी पानी नहीं है। हाल के कुछ वर्षों में ऐसा देखा गया है कि बरसात के दिनों में भी कई छोटी नदियां प्यासी रह जाती हैं। इतना ही नहीं पंचाने, पैमार, लोकाइन, सकरी, जिरायन जैसी बड़ी नदियों में भी पहले की अपेक्षा जल का प्रवाह अब नहीं होता है। इसका प्रतिकूल असर खेती-किसानी, पर्यावरण, पशुपालन और मत्स्यपाल...