नई दिल्ली, अगस्त 1 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने शाइन 100 DX को CB125 हॉर्नेट के साथ पेश किया था। यह उन ग्रहाकों के लिए बनाई गई है जो अपनी डेली जरूरतों के लिए ज्यादा अट्रैक्टिव और फीचर्स की उम्मीद करते हैं। अब होंडा ने इसकी कीमत का एलान कर दिया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 74,959 रुपए तय की है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल वाला ही 98.98cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 7.3 hp का पावर और 8.04 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। DX के साथ, होंडा ने शाइन 100 में कई उल्लेखनीय बदलाव किए हैं, जिनमें 17-इंच के ट्यूबलेस टायर, प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर, रियल-टाइम माइलेज और डिस्टेंस-टू-एम्प्लीट रीडआउट वाला एक नया LCD डिजिटल डिस्प्ले, और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ शामिल ...