नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- आजकल लोग ज्यादातर चीजें दिखावे के लिए करते हैं। घर की अस्थेटिक सजावट का कनेक्शन भी इंस्टाग्राम पोस्ट से जुड़ा होता है। खासतौर पर मौका जब दिवाली जैसे त्योहार का हो, जब सजावट बेहद जरूरी होती है। ऐसे में ढेर सारे पैसे खर्च कर घर को सजाना आम इंसान के लिए समझदारी नही हैं। लेकिन अपने शौक को पूरा करना जरूरी है। इसलिए आप कम बजट में रंग-बिरंगे दीये बनाकर रेडी कर लें। सीख लें मात्र कुछ समय में ही बन जाने वाला कलरफुल दीया।कलरफुल दीया बनाने का सामान सरसों का तेल तीन से चार मोमबत्तियां महक के लिए कपूर अलग-अलग रंग के दो से तीन पैकेट ग्लिटर और, मिट्टी का दीयाकलरफुल दीया बनाने का तरीकाकलरफुल दीया बनाने के लिए बस छोटे ट्रिक की मदद लें।सबसे पहले किसी भी पैन में सरसों का तेल लें। उसमे तीन से चार मोमबत्तियां डाल दें और गर्म करें।जब य...