नई दिल्ली, फरवरी 18 -- चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Tecno की ओर से भारतीय मार्केट में नया 108MP कैमरा फोन Tecno Pova 6 5G जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को अफॉर्डेबल प्राइस सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा और कीमत के हिसाब से इसमें दमदार स्पेसिफिकेशंस मिलने की उम्मीद है। इस डिवाइस को बीते दिनों FCC सर्टिफिकेशन मिला था और अब इसे Google Play Store के डाटाबेस में लिस्ट किया गया है। TheTechOutlook ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि टेक्नो स्मार्टफोन को KJ8s मॉडल नंबर के साथ देखा गया है और यह मॉडल नंबर Pova 6 5G से जुड़ा हो सकता है। लिस्टिंग से सामने आया है कि इस डिवाइस में Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर स्किन मिल सकती है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला डिस्प्ले 2460x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिल सकता है।   यह भी पढ़ें- Rs.10 हजार से कम में ...