नई दिल्ली, मई 19 -- टेक्नो की ओर से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Tecno Pova Curve 5G जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को सोशल मीडिया पर पहले ही टीज किया जा चुका है और अब यह शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर माइक्रो साइट के तौर पर लिस्ट भी हो चुका है। हालांकि, लॉन्च डेट और कीमत से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। Flipkart पर ऐक्टिव माइक्रोसाइट से यह साफ हो गया है कि Tecno Pova Curve 5G में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा, जो इसे प्रीमियम लुक और बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा। इसके अलावा, फोन में Ella वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा। यूजर्स इस फीचर की मदद से सिर्फ बोलकर कई तरह के कमांड दे सकेंगे, जो डिवाइस को और भी स्मार्ट बना देगा। यह भी पढ़ें- सस्ते हो गए OnePlus स्मार्टफोन, इन तीन 5G मॉडल्स पर मिल रही सबसे बड़ी छूटऐसे हैं फोन के स...