गुड़गांव, मई 23 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय स्कूलों में बच्चों की संख्या कम होने से खेल गतिविधियां नहीं होगी। स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के पदों को ही समाप्त किया जा रहा है। इससे स्कूली स्तर के खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर लगा रही है। गुरुग्राम के कई स्कूलों में शारीरिक शिक्षक नहीं होने से छात्रों को खेल गतिविधियों की जगह योग पर जोर दिया जा रहा है। 500 बच्चों पर स्कूलों में शरीरिक शिक्षक रहेंगे: सेक्टर-43 के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शारीरिक शिक्षक ने कहा कि जिन स्कूलों में 500 बच्चों की संख्या होगी। वहां पर शारीरिक शिक्षक रहेंगे। बाकी स्कूलों में शिक्षकों के तलादला करने के बाद पद की खत्म कर दिया जाता है। कोई शिक्षक चाहकर भी नहीं आ सकता है। खिलाड़ियों का पहला कोच कहा जाता है, क्योंकि शारीरिक शिक्षक ही स्कूली स्तर पर ब...