प्रयागराज, नवम्बर 8 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए चार दिनों में प्रपत्र उस अनुसार नहीं बंट सके हैं, जिसकी उम्मीद है। प्रपत्रों के कम वितरण को लेकर निर्वाचन आयोग ने चिंता जाहिर की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और प्रपत्रों के वितरण को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। एसआईआर के तहत चार नवंबर से प्रपत्रों को बांटने का काम शुरू करना था। चार दिसंबर तक प्रपत्र बांटकर वापस लेना है, लेकिन काम अभी बहुत धीमे चल रहा है। बताया जा रहा है कि जिले में 60 से 70 हजार के आसपास ही प्रपत्रों का वितरण अब तक हो सका है। जबकि कुल वितरण 94 लाख प्रपत्रों का होना है। ऐसे में हर बीतता दिन परेशानी बढ़ा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अफसरों से कहा कि काम को तेज गति से करें, जिससे परेशान...