शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- बाल विकास परियोजना में पिछले कई महीनों से फीडिंग होने पर डीपीओ द्वारा नाराजगी जताते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी पर नाराजगी जताई तथा जल्द फीडिंग पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उसी क्रम में भावलखेड़ा ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारी आशुतोष तिवारी ने 35 आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नोटिस जारी कर जबाव तलब किया, तथा फीडिंग को तय समय में कराने के निर्देश दिए। वहीं कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एसआईआर में उलझे रहने की बात कहते हुए कम फीडिंग होने की बात कही है। डीपीओ अरविंद रस्तोगी ने बताया कि पोषण ट्रेकर एप पर हर हाल में फीडिंग पूरी होनी चाहिए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...