गाज़ियाबाद, जुलाई 5 -- ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन के कई इलाकों में इन दिनों लगातार दूषित और कम प्रेशर से जलापूर्ति की जा रही है। इससे लोगों के दैनिक कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोग बोतलबंद पानी खरीद रहे हैं, जिससे जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। दूषित जलापूर्ति की समस्या कई दिन से बनी हुई है। राजेंद्र नगर, डीएलएफ कॉलोनी, वसुंधरा, वैशाली के अधिकांश इलाकों में गंदा पानी आ रहा है। इससे करीब 50 हजार लोगों को समस्या हो रही है। यहां निगम पानी की टंकियों से पाइप लाइन द्वारा जल आपूर्ति कराता हैं। वसुंधरा सेक्टर तीन निवासी गौरव बंसल ने बताया कि कई दिनों से पानी कम प्रेशर से आ रहा है, जो दूसरे तल तक नहीं पहुंच पाता। राजेंद्र नगर निवासी राजपाल सिंह ने बताया कि शुरू के पांच मिनट तक पानी में रेत और बदबू आती है। इस कारण इसे ...