सहारनपुर, मई 31 -- सहारनपुर स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 103 आशाओं की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर उनकी लापरवाही और कमजोर कार्यों को लेकर सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। टीकाकरण, होम विजिट और कम प्रसव दर्ज कराने के कारण जांच के घेरे में आई आशाएं सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन आशाओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इन आशाओं की गतिविधियों में कई कमियां पाई गई हैं, जिनके कारण गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है। विशेष रूप से कई आशाएं सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने के प्रति अनिच्छुक पाई गई हैं, जिससे अधिकतर गर्भवती महिलाएं निजी अस्पतालों या घरेलू प्रसव की ओर मजबूर हो रही हैं। यह स्थिति न केवल सरकारी योजनाओं के उद्देश्य के खिलाफ...