देवरिया, जून 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंगलवार को सीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय के धन्वंतरि सभागार में हुई। इसमें सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों व अन्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। भटनी में कम प्रसव होने पर एमओआईसी, बीपीएम व बीसीपीएम का वेतन रोकने का सीएमओ ने निर्देश दिया। सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर तैनात सीएचओ सेंटर पर प्रति दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रहकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। किसी भी सेंटर पर ताला लटका मिला तो सीएचओ का वेतन रोकते हुए एमओआईसी का भी वेतन बाधित की जायेगी। उन्होंने संस्थागत प्रसव बढ़ाने का निर्देश एमओआईसी को दिया। सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भट...