सीतामढ़ी, सितम्बर 15 -- सीतामढ़ी। जिले में विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी में तेजी आ रही है। चुनाव शांतिपूर्ण, भयमुक्त, निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन कमर कस ली है। जिसको लेकर सोमवार को समाहरणायल के विमर्श सभा कक्ष में विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने किया। बैठक में सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने आयोग की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करने का निर्देश दिया। वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांगों के कार्यों की नियमित समीक्षा एवं पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया। विशेष रूप से ईवीएम कोषांग, कार्मिक कोषांग, पोस्टल बैलेट कोषांग, वाहन कोषांग, नामांकन कोषांग, मीडिया, व्यय एवं अनुश्रवण तथा स्वीप कोषांग को अत्यंत संवेदन...