पीलीभीत, अगस्त 30 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने जिला पोषण समिति की बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। कम प्रगति वाले ब्लाकों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभागीय प्रगति से अवगत कराया। पोषण ट्रेकर पर होम विजिट की स्थिति, आधार सत्यापन, चेहरा प्रमाणीकरण की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। डीएम ने गुणवत्तापरक फीडिंग एवं कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण पर जोर दिया। उन्होंने संभव अभियान 5.0 कम्युनिटी बेस्ड सैम मैनेजमेंट व्लाकवार, एनआरसी भर्ती स्थिति, अनुपूरक पुष्टाहार के लाभार्थी, हाट कुक्ड फूड वितरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना आदि की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर द्वारा घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं की...