शाहजहांपुर, नवम्बर 25 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को बैठक में बेहद कड़ा रुख अपनाया। विधानसभा शाहजहांपुर की सबसे कम प्रगति पर नाराज डीएम ने एक सुपरवाइजर और एआर कोऑपरेटिव से स्पष्टीकरण मांगा, जबकि सभी बीएलओ को दो दिन में फॉर्म कलेक्शन पूरा करने और 30 नवंबर तक शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम की अध्यक्षता में आयोजित इस समीक्षा बैठक में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सुपरवाइजर मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में डीएम ने गणना प्रपत्रों के वितरण, कलेक्शन और डिजिटाइजेशन की स्थिति पर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पाया कि कई क्षेत्रों में प्रगति अपेक्षित नहीं है। इस पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची का सही, त्रुटिरहित और अद्यतन...