पौड़ी, जनवरी 30 -- जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में वर्चुअल माध्यम से राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक ली। डीएम ने बैठक में सभी उपजिलाधिकारियों को वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। डीएम ने राजस्व वसूली की कम प्रगति पर लैंसडौन, कोटद्वार व श्रीनगर के एसडीएम को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वसूली की प्रगति बढ़ाई जाए। कहा कि जलकर, नगर पालिका देय, बैंक देय, यातायात देय अन्य में कार्रवाई कर संबंधितों से वसूली की जाए। डीएम ने अपर जिलाधिकारी को राजस्व वसूली को लेकर सभी एसडीएम के साथ समय-समय पर बैठक कर वसूली में तेजी लाने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल व सभी एसडीएम, तहसीलदार वर्चुअल माध्यम से शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...