गाज़ियाबाद, अप्रैल 29 -- मोदीनगर। गांव गदाना स्थित पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल देने का विरोध करने पर कर्मियों ने मंगलवार को युवक की पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित ने मोदीनगर थान में तहरीर दी है। गदाना निवासी गुड्डू मंगलवार को मोदीनगर-हापुड़ मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल डलवाने के लिए गया था। पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी में सौ रुपये का पेट्रोल डलवाया था। जब उसने चेक किया तो पेट्रोल कम निकला। इस पर गुड्डू ने इसकी शिकायत पंपकर्मियों से की। इस बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि पंपकर्मियों ने गुड्डू की पिटाई कर दी। इतना पीटा गया कि उसकी नाक की हड्डी टूट गई। पीड़ित को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...