बहराइच, अक्टूबर 4 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। सरयू नहर का गेट बंद होने के कारण नहर में पानी काफी कम हो गया है। इसकी वजह से एक डाल्फिन सरयू नहर के कुंड में एक डाल्फिन फंस गई है। शनिवार को सुबह वन विभाग को जानकारी हुई। अपराह्न तीन बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। चार घंटे के ऑपरेशन के बाद वन टीम को उसे निकालने में सफलता नहीं मिल पाई है। अंधेरा होने की वजह से रविवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट स्थित सरयू नहर का गेट शुक्रवार को बंद होने के कारण नहर में पानी का जलस्तर तेजी से कम हो गया। पानी घटने पर त्यागी बाबा मंदिर के पास स्थित सरयू नहर के कुंड में एक डॉल्फिन फंस गई। शनिवार को वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी, तभी कम हुए पानी में डॉल्फिन दिखाई दी। फॉरेस्ट गार्ड अब्दुल सलाम ने तत्काल...