लातेहार, फरवरी 22 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह में कम पानी वाले चापानल में सोलर जलमीनार निर्माण का खेल बदस्तूर जारी है। नतीजा यह हो रहा है कि कुछ महीने में ही उक्त सोलर जलमीनार से पानी आपूर्ति बन्द हो जा रही है। सोलर जलमीनार के बेकार की तरह हो जाने से सरकार के लाखो रुपये बेकार चले जा रहे हैं। इसका जीता जागता प्रमाण है रेलवे स्पोर्ट्स क्लब और बाजार में वैसे कम पानी के चापानल में निर्मित सोलर जलिमार । जो पानी देना बंद कर दिया है। इससे दोनो सोलर जलमीनार बेकार की तरह पड़ी हुई है। करीब डेढ़ साल पहले रेलवे क्लब में सोलर जलमीनार का निर्माण हुआ था। निर्माण होने के कुछ महीने के बाद ही उसमे पानी आपूर्ति बंद हो गई। अब बताया जाता है कि चापानल में कम पानी रहने के कारण जलमीनार की टंकी में पानी नही जा रहा है। इधर करीब तीन साल पहले बाजार में निर्मित जलमीन...