महाराजगंज, अप्रैल 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अवकाश के दिन सोमवार को जिला अस्पताल में हर दिन की अपेक्षा कम मरीज पहुंचे थे। लेकिन डायरिया और बुखार पीड़ितों की संख्या में कमी नहीं हुई। दोपहर तक पहुंचे 896 पीड़ितों के आधे से अधिक 456 उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित शामिल रहे। बीमारी से गंभीर दस मासूमों को भर्ती करना पड़ा। इससे आईसीयू फुल हो गई। 100 बेड वाले जिला अस्पताल में हर रोज करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। लेकिन सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर अवकाश के चलते हाफ टाइम यानी 12 बजे तक ओपीडी चली। दोपहर तक मात्र 896 पीड़ित इलाज के लिए पहुंचते थे। इनमें 456 मरीज उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित शामिल रहे। प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर 446 मरीजों को घर भेज दिया गया। लेकिन बीमारी से गंभीर दस मासूमों को भर्ती करना ...